Doordarshan Anchor Lopamudra Sinha: TV पर हीटवेव की खबर पढ़ते न्यूज एंकर की आंखों में छाया अंधेरा, अचानक हुई बेहोश, वीडियो वायरल |Doordarshan Anchor Lopamudra Sinha

Doordarshan Anchor Lopamudra Sinha: TV पर हीटवेव की खबर पढ़ते न्यूज एंकर की आंखों में छाया अंधेरा, अचानक हुई बेहोश, वीडियो वायरल

Doordarshan Anchor Lopamudra Sinha: TV पर हीटवेव की खबर पढ़ते न्यूज एंकर की आंखों में छाया अंधेरा, अचानक हुई बेहोश, वीडियो वायरल

Edited By :   Modified Date:  April 22, 2024 / 02:08 PM IST, Published Date : April 22, 2024/2:08 pm IST

Doordarshan Anchor Lopamudra Sinha: नई दिल्ली। देश में इन दिनों लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। कही बारिश उमस बढ़ा रही है तो कही तापमान कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कही लू चलने का अलर्ट जारी किया जा रहा है। अप्रैल महीने में ही लोगों को मई जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा। ऐसी ही मौसम की जानकारी एक लाइव प्रोग्राम के दौरान ही महिला एंकर द्वारा दी जा रही थी तभी अचानक ब्लड प्रेशर लो हो गया और उसकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया।

Read more:  Zomato Hike Platform Fees: जोमैटो ने बंद की ये सर्विस… अब खाना मंगवाने पर देना होगा इतना एक्स्ट्रा चार्ज

मिली जानकारी के अनुसार दूरदर्शन कोलकाता के कार्यक्रम के दौरान हीटवेव की जानकारी देते हुए महिला एंकर की तबीयत बिगड़ गई। बाद में ऐंकर ने खुद बताया, कि ऐसा लगा जैसे टेलीप्रॉम्पटर फेड हो गया है। इसके बाद आंखों के सामने अंधेरा छा गया। ज्यादा गर्मी और अचानक ब्लड प्रेशर कम होने की वजह से वह बेहोश हो गई थीं। उन्होंने कहा कि कूलिंग सिस्टम में खराबी की वजह से स्टूडियो में बहुत गर्मी हो गई थी।

Read more:  Hanuman Jayanti Wishes 2024: ‘जिनके मन में है राम, ऐसे प्यारे मेरे हनुमान’, ये खास संदेश भेज कर अपनों को दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं 

महिला ऐंकर ने कहा कि कूलिंग सिस्टम में खराबी की वजह से स्टूडियो में बहुत गर्मी हो गई थी। उन्होंने बताया कि सुबह के ब्रॉडकास्ट से पहले भी उनका गला सूख रहा था। मैंने कभी अपने पास बॉटल नहीं रखी। चाहे यह 15 मिनट का शो हो या फिर आधे घंटे का। मुझे कभी बीच में पानी पीने की जरूरत ही नहीं महसूस हुई। जब ब्रॉडकास्ट 15 मिनट का बचा तो मेरा गला सूखने लगा। जब टीवी पर विजुअल्स दिखाए जा रहे थे तो मैंने मैनेजर से पानी मांगा तब उन्होंने कहा, कि इसके बाद लगातार उनका फेस टीवी पर आने लगा और उन्हें पानी पीने का मौका ही नहीं मिला। इसमें बीच में कोई बाइट भी नहीं थी। तभी बीच में बाइट आई और मुझे पानी पीने का मौका मिल गया।

Read more:  Mahua Moitra Property: 80 लाख की हीरे की अंगूठी, विदेशों में बैंक अकाउंट, जानें कितनी संपत्ति की मालकिन हैं महुआ मोइत्रा 

एंकर ने बताया कि पानी पीने के बाद किसी तरह दो स्टोरी पूरी की और इसके बाद बेहोश हो गई। तब दो स्टोरी बच भी गई थीं। एंकर ने कहा, कि गनीमत थी कि जब टीवी पर 30-40 सेकंड का एनिमेशन चल रहा था तब मैं बेहोश हुई। एंकर ने लोगों को सलाह दी की घर के अंदर रहने के बाद भी गर्मी में तरल पेय लेते रहना बहुत जरूरी है। महिला एंकर ने कहा, मैंने सोचा नहीं था कि बुलेटिन के दौरान ऐसा भी हो सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp