Zomato Hike Platform Fees: जोमैटो ने बंद की ये सर्विस… अब खाना मंगवाने पर देना होगा इतना एक्स्ट्रा चार्ज

Zomato Hike Platform Fees: जोमैटो ने बंद की ये सर्विस... अब खाना मंगवाने पर देना होगा इतना एक्स्ट्रा चार्ज

  •  
  • Publish Date - April 22, 2024 / 01:30 PM IST,
    Updated On - April 22, 2024 / 01:31 PM IST

Zomato Hike Platform Fees: नई दिल्ली। क्या आप भी Zomato से ऑनलाइन खाना मंगवाते हैं अगर हां तो ये खबर ध्यान से पढ़े। अब जोमैटो पर खाने के हर ऑर्डर पर आपको 5 रुपये तक एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। दरअसल, अपने तिमाही नतीजों के ऐलान से पहले जोमैटो ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोतरी कर दिया है। बता दें कि जोमैटो ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस 25 % बढ़ाकर 5 रुपये प्रति ऑर्डर कर दी है।

Read more:  Mahua Moitra Property: 80 लाख की हीरे की अंगूठी, विदेशों में बैंक अकाउंट, जानें कितनी संपत्ति की मालकिन हैं महुआ मोइत्रा 

अब तक इतने बार बढ़ाई गई प्लेटफॉर्म फीस

बता दें कि प्लेटपॉर्म फीस एक समान शुल्क है, जो फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियां सभी ऑर्डरों पर संबंधित ग्राहकों से लेती हैं। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, Zomato ने बीते साल अगस्त 2023 में 2 रुपये का प्लेटफॉर्म शुल्क पेश किया था और इसके बाद में अपने मार्जिन में सुधार करने व ज्यादा लाभ कमाने के लिए इस फीस को 2 रुपये से बढ़ाकर 3 रुपये कर दिया था। साल 2024 की शुरुआत से ठीक पहले ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऑर्डरों से उत्साहित होकर, जोमैटो ने जनवरी में प्रमुख बाजारों में अपने अनिवार्य प्लेटफॉर्म शुल्क को 3 रुपये प्रति ऑर्डर से बढ़ाकर 4 रुपये कर दिया और अब इसमें एक बैार फिर इजाफा करते हुए इसे 5 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया गया है।

Read more:  Shikshak Bharti Nirast: 15 दिन के भीतर बेरोजगार हो जाएंगे 24000 से अधिक शिक्षक, नौकरी से निकालने का आदेश, वापस करना होगा 60 दिन का वेतन

बंद हुई ये सर्विल

Zomato ने न सिर्फ प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाई है, बल्कि अपनी इंटर-सिटी फूड डिलीवरी सर्विस इंटरसिटी लीजेंड्स को भी सस्पेंड कर दिया है। साथ ही जोमैटो के ऐप पर एक संदेश जारी किया गया है, जिसमें लिखा है कृपया बने रहें क्योंकि हम जल्द ही आपकी सेवा में वापस आएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp