किसान आंदोलन, बजट की आलोचना पर ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए गए: माकपा नेता
किसान आंदोलन, बजट की आलोचना पर ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए गए: माकपा नेता
कोलकाता, एक फरवरी (भाषा) माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय बजट की तुलना एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से करने के बाद, उनके ट्विटर अकाउंट को दिन में निलंबित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि राजग सरकार को आलोचना बर्दाश्त नहीं होती है।
उन्होंने किसान आंदोलन से निपटने के तरीकों को लेकर केंद्र की आलोचना की।
सलीम ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र के आईटी विभाग के इशारे पर कई लोगों के साथ उनका अकाउट भी अस्थायी रूप से ब्लॉक किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को 250 हैंडल और पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा जिसके बाद ट्विटर ने कई अकाउंट और ट्वीट को ब्लॉक कर दिया था, जिनमें किसान आंदोलन से संबंधित ‘गलत और भड़काऊ सामग्री’ थी।
उन्होंने कहा, ‘मेरी जानकारी के अनुसार, देश में मेरे सहित 250 ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए गए थे।’
उन्होंने कहा कि हालांकि, पोस्ट देश के बाहर हर जगह दिखाई दे रहे थे।
भाषा कृष्ण अर्पणा
अर्पणा

Facebook



