एलन मस्क अब ट्विटर के LOGO में करेंगे बदलाव, आखिर क्या है इसके पीछे की वजह, जानें यहां…

Twitter will have a new logo 'X' : एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।

एलन मस्क अब ट्विटर के LOGO में करेंगे बदलाव, आखिर क्या है इसके पीछे की वजह, जानें यहां…

Twitter will have a new logo 'X'

Modified Date: July 23, 2023 / 05:13 pm IST
Published Date: July 23, 2023 5:10 pm IST

Twitter will have a new logo ‘X’ : नई दिल्ली। जब से एलन मस्क ट्विटर के मालिक बने है जब से लेकर अब तक वह कंपनी में कई बदलाव कर चुके है। ट्विटर ब्लू टिक से लेकर फीचर्स तक में बदलाव देखने को मिला है। अब एलन मस्क ट्विटर की पहचान को बदलने जा रहे हैं। दरअसल एलन मस्क ट्विटर के Logo यानी बर्ड को हटाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे। एक अन्य ट्वीट में एलन मस्क ने कहा अगर आज रात एक अच्छा X लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे। इससे पहले भी मस्क ट्विटर की पॉलिसी में कई बदलाव कर चुके हैं, जिसका दुनियाभर के यूजर्स पर सीधा असर पड़ा है।

read more : IBC24 की खबर का असर…! महिला पत्रकार से की थी बदसलूकी, दोषी पुलिसकर्मियों को किया होमगार्ड मुख्यालय अटैच

क्या होगा ट्वीटर का नया लोगो

Twitter will have a new logo ‘X’ : अब जब एलन मस्क ने ट्विटर के Logo को बदलने का संकेत दिया है तो कई लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि नया लोगो कैसा होगा? कयास लगाए जा रहे हैं कि एलन मस्क ने अपनी ज्यादातर कंपनियों के नाम और लोगो में X को शामिल किया है, इसलिए ट्विटर के नए लोगो पर भी X हावी होगा।

read more : Happy Birthday Suriya : हर तरह के किरदार निभा सकते है सूर्या, जानिए कैसे बने तमिल सिनेमा के सुपरस्टार… 

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक मस्क का X लेटर का लेकर प्रेम कोई नया नहीं है। इस साल अप्रैल में Elon Musk बतौर न्यू चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर के रूप में Linda Yaccarino अपॉइंट कर चुके हैं। उनका स्वागत करते हुए मस्क ने ट्वीट करके बताया था कि इस प्लेटफॉर्म को एक्स, द एवरीथिंग ऐप में बदलने के लिए लिंडा के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years