दिल्ली डेयरी कारोबारी की हत्या में वांछित दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
दिल्ली डेयरी कारोबारी की हत्या में वांछित दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के आया नगर में 69 गोलियां दागकर एक डेयरी मालिक की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने नीरज फरीदपुरिया गिरोह के मुख्य ‘शूटर’ समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को द्वारका इलाके में मुठभेड़ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) हर्ष इंदोरा ने बताया कि 30 नवंबर को रतन लाल लोहिया की उनकी डेयरी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फॉरेंसिक रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि उनके शरीर पर 69 गोलियों के निशान थे।
पुलिस के अनुसार, हमलावर लोहिया के डेयरी पहुंचने से लगभग आधा घंटा पहले से ही वहां इंतजार कर रहे थे और जैसे ही वह पहुंचे, उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी गईं। मामले में गिरोह की संलिप्तता की आशंका को देखते हुए इसे जांच के लिए अपराध शाखा को सौंप दिया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह हत्या संपत्ति विवाद से जुड़ी बदले की कार्रवाई हो सकती है।
मृतक के बेटे दीपक को पिछले वर्ष व्यवसायी अरुण लोहिया की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि आया नगर की यह घटना रणदीप भाटी और नीरज फरीदपुरिया गिरोह द्वारा बदले की कार्रवाई तो नहीं है।
उसने बताया कि मंगलवार को पुलिस को द्वारका इलाके में आरोपियों की मौजूदगी की सूचना मिली। जब पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की जिसमें दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए।
इस दौरान पुलिस अधिकारी रंधावा यादव को भी गोली लगी लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण वह सुरक्षित बच गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी कमल अधाना (41) और नरेन्द्र उर्फ नित्तू (39) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, कमल अधाना आया नगर हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता है और उसके खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, लोहिया हत्याकांड के मुख्य ‘शूटर’ नरेन्द्र पर हत्या और हत्या के प्रयास समेत लगभग 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्तौल, 30 गोलियां और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
पूछताछ के दौरान कमल अधाना ने रणदीप भाटी के नेतृत्व वाले रिठोड़ी भाटी गिरोह से अपने संबंधों का खुलासा किया। रणदीप भाटी फिलहाल मंडोली जेल में बंद है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या की साजिश बहुत सावधानी से रची गई थी। जांचकर्ता इस मामले में सुपारी देकर हत्या के पहलू की भी जांच कर रहे हैं। इसमें रामबीर लोहिया और उसके रिश्तेदारों की भूमिका की भी जांच की जा रही है कि क्या वे रामबीर के बेटे अरुण की मौत का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड के पीछे हैं।
भाषा प्रचेता अविनाश
अविनाश

Facebook


