पुलिस अधिकारी के नाम पर 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते दो जने गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी के नाम पर 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते दो जने गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी के नाम पर 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते दो जने गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: October 28, 2021 9:00 pm IST

जयपुर, 28 अक्टूबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बृहस्पतिवार को बाड़मेर में पुलिस अधिकारी के नाम पर 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते दो दलाल (प्राइवेट व्यक्ति) को गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने एक बयान में बताया कि आरोपियों ने परिवादी से बाडमेर के धोरीमन्ना थाने में उसके भतीजे के विरूद्ध दर्ज प्रकरण में नाम निकलवाने की एवज में अनुसंधान अधिकारी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मगन खान के नाम पर 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत की सत्यापन के बाद आरोपी ई मित्र संचालक ताराराम और उसके सहयोगी बीरबल को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार किया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि प्रकरण में धोरीमन्ना थाने में तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मगन खान की भूमिका की जांच की जा रही है।

भाषा कुंज पृथ्वी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में