बेंगलुरु में दो गिरफ्तार, 3.50 करोड़ रुपये के एमडीएमए क्रिस्टल जब्त

बेंगलुरु में दो गिरफ्तार, 3.50 करोड़ रुपये के एमडीएमए क्रिस्टल जब्त

बेंगलुरु में दो गिरफ्तार, 3.50 करोड़ रुपये के एमडीएमए क्रिस्टल जब्त
Modified Date: January 6, 2026 / 05:17 pm IST
Published Date: January 6, 2026 5:17 pm IST

बेंगलुरु, छह जनवरी (भाषा) मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में दो लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 3.50 करोड़ रुपये मूल्य के एमडीएमए क्रिस्टल बरामद किए गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अशोक नगर पुलिस थाने ने 31 दिसंबर को एक मुखबिर से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, होसुर रोड पर स्थित हिंदू श्मशान घाट के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर किसी अज्ञात स्रोत से कम कीमत पर एमडीएमए क्रिस्टल खरीदे थे। उनका इरादा इसे नए साल के जश्न के दौरान बेचने का था।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि उसने मादक पदार्थ को श्मशान घाट में छिपाकर रखे होने का खुलासा भी किया था।

उन्होंने बताया कि इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने 2.48 किलोग्राम एमडीएमए क्रिस्टल और अपराध में इस्तेमाल किया गया एक दुपहिया वाहन जब्त किया।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस उसके साथी तक पहुंची, जिसे चार जनवरी को बैयप्पनहल्ली से गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ अब तक कुल 3.2 किलोग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, एक मोबाइल फोन और वाहन जब्त किया जा चुका है।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

भाषा

सुमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में