Sex Racket Busted In Jabalpur। Image Credit: IBC24 File Image
Sex Racket Busted: देहरादून। उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से सेक्स रैकेट की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां हल्द्वानी शहर में पुलिस ने किराए के एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस जगह से पुलिस ने एक महिला समेत एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान घर के अंदर कई आपत्तिजनक सामान भी पुलिस ने बरामद किया हैं। इसके साथ ही पुलिस टीम ने मौके से पुरुष ग्राहक और देह व्यापार कराने वाली महिला सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं देह व्यापार के लिए सप्लाई करने वाली महिलाएं फरार बताई जा रही हैं।
पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात उ.नि. दीपा भट्ट, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुखानी क्षेत्र में स्थित भट्ट कॉलोनी फेस-1 के एक मकान में दबिश दी, जहां टीम को एक महिला और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।
Sex Racket Busted: पूछताछ में देह व्यापार कराने वाली महिला ने बताया कि, उसने यह मकान 15 हजार रुपए माह किराए पर लिया है, जिसमें वह देह व्यापार का धंधा चला रही थी। महिला ने बताया कि पंचायत घर निवासी एक महिला उसे देह व्यापार के लिए महिलाएं उपलब्ध कराती थी, जिसकी तलाश की जा रही है। एएचटीयू प्रभारी की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने दो महिला व एक पुरुष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।