गुवाहाटी, 13 जनवरी (भाषा) असम के कामरूप जिले में पुलिस ने मंगलवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अमिनगांव इलाके में दो वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान, इन दोनों वाहनों के गुप्त खानों से साबुन के 97 डिब्बे बरामद किए गए जिनमें हेरोइन भरी थी।
पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए नशीले पदार्थ का वजन 1.35 किलोग्राम है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अनवर हुसैन काजी और अमीनुल सिकदर के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जांच जारी है।
भाषा
प्रचेता मनीषा
मनीषा