असम में आठ करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दो लोग गिरफ्तार

असम में आठ करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दो लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 24, 2023 / 10:45 PM IST,
    Updated On - June 24, 2023 / 10:45 PM IST

दीफू (असम), 24 जून (भाषा) असम के कार्बी आंगलोंग जिले में सुरक्षा बलों ने दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से आठ करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त की। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बोकाजन उपसंभाग के पुलिस अधिकारी जॉन दास ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की एक संयुक्त टीम ने नगालैंड की सीमा से लगे खटखटी पुलिस थाने के तहत जनकपुखुरी इलाके के पास दो लोगों को रोका और तलाशी के दौरान उनके पास से मादक पदार्थ जब्त किया।

दास ने बताया कि टीम ने एक थैले में रखी गई 1.1 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। उन्होंने बताया कि उन दोनों के पास से 37000 रुपये भी बरामद किये गए।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान एल पी डोनी और एच थॉ के रूप में की गई, जो कथित तौर पर मणिपुर से मादक पदार्थ ला रहे थे।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप