साइबर अपराध से प्राप्त धनराशि को छिपाने के लिए फर्जी खाते खोलने के आरोप में दो बैंक अधिकारी गिरफ्तार
साइबर अपराध से प्राप्त धनराशि को छिपाने के लिए फर्जी खाते खोलने के आरोप में दो बैंक अधिकारी गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने साइबर अपराधियों के साथ मिलकर अवैध धन के हस्तांतरण के लिए फर्जी खाते खोलने के आरोप में बुधवार को बैंक के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कैनरा बैंक की एक शाखा में पूर्व सहायक प्रबंधक शालिनी सिन्हा और एक्सिस बैंक की एक शाखा में पूर्व बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट अभिषेक कुमार को फर्जी खाते खोलने और साइबर जालसाजों को धन हस्तांतरित करने में मदद करने में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया।
सिन्हा को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से, जबकि और कुमार को बिहार के बेतिया से गिरफ्तार किया गया।
सीबीआई ने एक बयान में कहा कि ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा।
सीबीआई ने बताया कि वह अवैध खातों को खोलने और संचालित करने में अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल
पारुल

Facebook



