Violent demonstration of Narayanpur CG tribal communities
मथुरा : उत्तर प्रदेश के एक गांव में कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने से आहत होकर 19 वर्षीय एक युवती ने कथित रूप से कुएं में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि उसे बाहर निकाल लिया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, जिले के जमुना पार पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, इस युवती के साथ पास के गांव के एक युवक ने मंगलवार को एक अन्य युवक के सामने कथित तौर पर दुष्कर्म किया।
Read More : भाजपा विधायक का निधन, 57 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, पार्टी में शोक की लहर
क्षेत्र से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने युवती को उन दो युवकों के चंगुल से मुक्त कराया और दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। इस घटना से आहत होकर युवती ने बुधवार को कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की। हालांकि उसे कुएं से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Read More : अस्पताल में काम करने वाली युवती से दुष्कर्म, संचालक और उसके दोस्त ने बनाया हवस का शिकार
पुलिस ने बताया कि युवती का मेडिकल जांच कराया गया है, जबकि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।जमुना पार थाने के एसएचओ एवं निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिस में युवती का बयान दर्ज किया गया है, जबकि अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत बयान शुक्रवार को दर्ज किया जाएगा।