बिजली का करंट लगने से दो भाइयों की मौत, ग्रामीणों का मुआवजे को लेकर प्रदर्शन

बिजली का करंट लगने से दो भाइयों की मौत, ग्रामीणों का मुआवजे को लेकर प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - November 9, 2025 / 03:46 PM IST,
    Updated On - November 9, 2025 / 03:46 PM IST

जयपुर, नौ नवंबर (भाषा) राजस्थान के टोंक जिले में रविवार सुबह जमीन पर पड़े बिजली के तार की चपेट में आने से दो भाइयों की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इस हादसे के बाद स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की।

पुलिस के अनुसार यह घटना पीपलू थाना क्षेत्र के बलखंडिया गांव में उस समय हुई जब रामनारायण (35) और हरलाल (26) अपने खेतों की ओर जा रहे थे।

पीपलू के थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने कहा, ‘दोनों भाई सूखे नहर मार्ग से जा रहे थे तभी उनका पैर बिजली के टूटे हुए तार पर पड़ गया और उन्हें करंट लग गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।’

घटना के बाद, गुस्साए ग्रामीणों ने शवों को घटनास्थल पर रखा और प्रत्येक पीड़ित के परिजन के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे और एक-एक आश्रित को संविदा पर सरकारी नौकरी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

भाषा पृथ्वी देवेंद्र अमित

अमित