लुधियाना में सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत

लुधियाना में सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत

लुधियाना में सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत
Modified Date: January 19, 2026 / 12:03 pm IST
Published Date: January 19, 2026 12:03 pm IST

लुधियाना, 19 जनवरी (भाषा) लुधियाना में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो भाइयों की मौत हो गई और उनका एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह हादसा रविवार रात काली सड़क चौक पर हुआ। बस्ती जोधेवाल पुलिस थाने के ‘ड्यूटी ऑफिसर’ नवदीप सिंह ने बताया कि शिव मोहन (28) और दामोदर कुमार (22) नाम के दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। वे उत्तर प्रदेश के हरदोई के एक गांव के रहने वाले थे।

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मामला दर्ज कर लिया गया है।

 ⁠

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में