JDU Candidate List
Two central colleagues took leave: नईदिल्ली। बीते दिनों संपन्न हुए विधानसभा चुनाव जीतने वाले भाजपा के 10 सांसदों ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि भाजपा ने 21 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था जिसमें से 12 सांसद जीत कर आए हैं। नियमानुसार उन्हे एक पद छोड़ना पड़ता है। इसी को देखते हुए मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सांसदों ने इस्तीफा दिया है।
दरअसल, राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने और जीतने वाले सभी भाजपा सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। अब तक कुल 10 सांसद इस्तीफा दे चुके हैं। दो अन्य सांसद बाबा बालकनाथ और रेणुका सिंह आज नहीं आए।
पीएम, लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सभापति से मुलाकात के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, बीजेपी सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
राज्य विधानसभा चुनाव जीतने वाले सभी 10 भाजपा सांसदों ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद यह फैसला हुआ। ये सांसद हैं नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक – मध्य प्रदेश से; अरुण साव और गोमती साय – छत्तीसगढ़ से और राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीना – राजस्थान से इस्तीफा दिया है।
read more: सुजुकी मोटर गुजरात ने 30 लाख संचयी उत्पादन का आंकड़ा किया पार