झारखंड में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो बाल मजदूरों की मौत
झारखंड में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो बाल मजदूरों की मौत
लातेहार, दो दिसंबर (भाषा) झारखंड के लातेहार जिले में शनिवार को दो बाल मजदूरों की मालगाड़ी के चपेट में आने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि यह हादसा रांची से लगभग 180 किलोमीटर दूर बरवाडीह इलाके के कंचनपुर गांव के पास हुआ जब दोनों किशोर रेल की पटरियां पार कर रहे थे।
बरवाडीह पुलिस थाने के उप-निरीक्षक डी. एस. सरदार ने बताया कि किशोरों की उम्र 14 एवं 15 वर्ष थी और वे दोनों ट्रेक्टरों पर रेत भरने के लिए कंचनपुर जा रहे थे।
मृतक बरवाडीह के एक ईंट भट्टे पर काम करते थे।
भाषा अभिषेक माधव
माधव

Facebook



