धनबाद में कुएं में डूब जाने से दो बच्चों की मौत

धनबाद में कुएं में डूब जाने से दो बच्चों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 03:12 PM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 03:12 PM IST

धनबाद, 14 नवंबर (भाषा) झारखंड के धनबाद जिले में कुएं में ड्रब जाने से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कालूबथान थाना क्षेत्र के अंतर्गत एलाकेंड गांव में दोनों बच्चों के शव बृहस्पतिवार शाम कुएं से बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान पल्लवी सोरेन (4) और मनदीप हेम्ब्रम (3) के रूप में हुई तथा दोनों आपस में रिश्तेदार थे।

कालूबथान थाने के उपनिरीक्षक (एसआई) दुवराज मोहली ने कहा, ‘‘हम रात नौ बजे घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों बच्चों के शव बरामद किए। हमने शवों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बच्चों के माता-पिता जब धनबाद शहर से गांव लौटे और उनकी तलाश शुरू की तो उसके बाद हमें सूचना दी गयी। कुएं के पास दोनों बच्चों के कपड़े रखे हुए थे और ग्रामीणों ने उनके शव को कुएं में तैरता देखा।’’

अधिकारी ने बताया कि अप्राकृतिक मौत के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा यासिर गोला

गोला