सूखी घास के ढेर में आग लगने से दो बच्चों की झुलसकर मौत
सूखी घास के ढेर में आग लगने से दो बच्चों की झुलसकर मौत
हैदराबाद, दो अप्रैल (भाषा) तेलंगाना के महबूबनगर जिले के एक गांव में सूखी घास के ढेर में आग लगने से गंभीर रूप से झुलसे दो बच्चों की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ये बच्चे माचिस से खेल रहे थे तभी यह घटना हुई। उन्होंने बताया करीब आठ साल के तीन लड़के वहां खेल रहे थे, इनमें से एक आग से बचकर भागने में सफल रहा जबकि दो बच्चे 70 फीसदी तक झुलस गए और उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा स्नेहा दिलीप
दिलीप

Facebook



