कर्नाटक को रूस का टीका स्पूतनिक देने पर दो कंपनियों ने दिखाई रुचि

कर्नाटक को रूस का टीका स्पूतनिक देने पर दो कंपनियों ने दिखाई रुचि

  •  
  • Publish Date - May 26, 2021 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

कर्नाटक,26मई (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए दो करोड़ टीके खरीदने के वास्ते कर्नाटक सरकार ने जो वैश्विक निविदा जारी की थी, उसके जवाब में दो आपूर्तिकर्ताओं ने रूस के टीके स्पूतनिक वी और स्पूतनिक लाइट मुहैया कराने की बात कही है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुंबई के ‘बल्क एमआरओ इंडस्ट्रियल सप्लाई प्राइवेट लिमिटेड और बेंगलुरू के ‘तुलासी सिस्टम्स’ ने निविदा पर बोली दी है, हालांकि किसी बड़ी टीका निर्माता कंपनी ने कोई बोली नहीं लगाई है।

बल्क एमआरओ इंडस्ट्रियल सप्लाई प्राइवेट लिमिटेड ने जहां स्पूतनिक वी देने की बात कही है वहीं बेंगलुरू की कंपनी ने कहा है कि वह स्पूतनिक लाइट टीका भी मुहैया करा सकती है।

अधिकारी ने बताया कि दस्तावेजों की जांच के बाद ही मूल्य एवं अन्य बातें तय की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि,‘‘ सभी पहलुओं पर ध्यान देने के बाद ही सरकार खरीद संबंधी कोई निर्णय करेगी।’’

भाषा शोभना माधव

माधव