विहिप के ‘मार्गदर्शक मंडल’ की दो दिवसीय बैठक शुरू, ‘घर वापसी’ चर्चा का प्रमुख मुद्दा
विहिप के ‘मार्गदर्शक मंडल’ की दो दिवसीय बैठक शुरू, ‘घर वापसी’ चर्चा का प्रमुख मुद्दा
नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) उत्तरी क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की सर्वोच्च निर्णायक संस्था ‘मार्गदर्शक मंडल’ की बृहस्पतिवार को शुरू हुई दो दिवसीय बैठक में दूसरे धर्म अपनाने वाले हिंदुओं को वापस अपने धर्म में लाए जाने समेत विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि यह ‘मार्गदर्शक मंडल’ की बैठक बक्करवाला क्षेत्र में विश्व जागृति मिशन के आनंद धाम आश्रम में आयोजित की जा रही है और इसमें राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा उत्तराखंड सहित उत्तरी क्षेत्र के विभिन्न 12 प्रांतों से 150 से अधिक संत पहुंचे हैं।
उन्होंने बताया कि बैठक में विहिप महासचिव बजरंग बागड़ा ने हिंदू धर्म से विमुख हुए लोगों की घर वापसी, सामाजिक सद्भाव और हिंदू परिवारों में धार्मिकता तथा मूल्यों को विकसित करने के लिए कुटुंब प्रबोधन जैसे मुद्दों पर चर्चा का प्रस्ताव रखा। इस दौरान संतों से इन क्षेत्रों में काम शुरू करने के बारे में मार्गदर्शन मांगा।
विहिप में कुल नौ मार्गदर्शक मंडल हैं, जिनमें हिंदू संत शामिल हैं। इनमें से प्रत्येक अपने-अपने क्षेत्र के लिए विहिप की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है।
भाषा
यासिर प्रशांत
प्रशांत

Facebook



