उत्तराखंड में खाई में गिरी कार , दिल्ली के दो पर्यटकों की मौत

उत्तराखंड में खाई में गिरी कार , दिल्ली के दो पर्यटकों की मौत

  •  
  • Publish Date - August 26, 2021 / 08:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

कोटद्वार, 26 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लैंसडाउन एवं जयहरीखाल के बीच एक कार के एक गहरी खाई में गिर जाने की घटना में दिल्ली के दो पर्यटकों की मौत हो गयी जबकि तीसरा घायल हो गया । पुलिस ने यह जानकारी दी ।

लैंसडाउन कोतवाली के एसएचओ संतोष कुंवर ने बताया कि यह घटना बुधवार की रात 11 बजे हुयी ।

उन्होंने बताया कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान दिल्ली के द्वारका सेक्टर 22 निवासी तरूण कुमार (32) और कापसहेड़ा निवासी विकास राणा (33) के रूप में की गयी है। कुंवर ने बताया कि हादसे में घायल नजफगढ़ निवासी अनुज वत्स का उपचार चल रहा है । उन्होंने बताया कि पीड़ितों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गयी है।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश