जयपुर, 30 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के सलूंबर जिले में एक निजी अस्पताल के दो चिकित्सकों के खिलाफ घरेलू सहायिका से दुष्कर्म करने और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार आरोपी में से एक डॉ. आमिर मेटिन के यहां काम करने वाली पीडिता ने शिकायत में आरोप लगाया कि मेटिन ने उसे बुर्का पहनने और इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया।
महिला ने यह भी कहा कि डॉ. आमिर मेटिन और एक अन्य डॉक्टर नितिन शाह उसके निजी फोटो और वीडियो के जरिये उसे धमका रहे थे।
सलूंबर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर बुधवार को मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने कहा, !!महिला ने आरोप लगाया कि मदद के लिए अस्पताल प्रबंधन से संपर्क करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसने यह भी कहा कि अस्पताल का एक अन्य डॉक्टर भी डॉ. आमिर के साथ शामिल था।’’
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी