चित्रकूट में गिरी बिजली की चपेट में आकर दो किसानों की मौत
चित्रकूट में गिरी बिजली की चपेट में आकर दो किसानों की मौत
चित्रकूट (उत्तर प्रदेश), 30 अगस्त (भाषा) चित्रकूट जिले में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर खराब मौसम के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरगढ़ थाना क्षेत्र के ढरकनपुरवा गांव में दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर किसान सुखराम कोल (45) की मौत हो गयी। वह उस वक्त धान के फसल की रखवाली कर रहा था।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के बिहारा गांव के मजरे बरगदहापुरवा के किसान कैलाश यादव (28) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी। वह खेतों में अपने पालतू मवेशी चरा रहा था।
दोनों किसानों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और घटना की जानकारी राजस्व अधिकारियों को दे दी गयी है।
भाषा सं सलीम राजकुमार
राजकुमार

Facebook



