पूर्वी दिल्ली में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के आरोप में दो नाबालिग पकड़े गए

पूर्वी दिल्ली में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के आरोप में दो नाबालिग पकड़े गए

पूर्वी दिल्ली में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के आरोप में दो नाबालिग पकड़े गए
Modified Date: December 4, 2025 / 05:20 pm IST
Published Date: December 4, 2025 5:20 pm IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में 38 वर्षीय एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के आरोप में दो नाबालिगों को पकड़ा है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

तीस नवंबर को पीड़ित इमरान अली को चाकू लगने के कारण लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुलिस टीम को दिये बयान में इमरान ने बताया कि उसके परिचित दो नाबालिग तथा दो अन्य ने झगड़े के दौरान उस पर चाकू से हमला किया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया, ‘एक टीम ने संदिग्धों की तलाश शुरू की। गुप्त सूचना के आधार पर टीम मजबूर नगर कैंप पहुंची, जहां हमले में शामिल दो नाबालिगों का पता लगाया गया और उन्हें पकड़ लिया गया।’

दोनों नाबालिगों ने चाकू मारने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।

अधिकारी ने बताया कि शेष दो लड़कों की तलाश जारी है।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में