जयपुर, 24 जून (भाषा) राजस्थान के गंगानगर जिले में पाकिस्तान से लगते इलाके में दो किलो हेरोइन बरामद की गई है। अधिकारियों के अनुसार यह हेरोइन शुक्रवार की देर रात ड्रोन के जरिए सीमा पार से तस्करी कर लाई गई थी। सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बरामद नशीले पदार्थ की कीमत 10 करोड़ रुपये बताई गई है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने शनिवार को बताया कि बीएसएफ जवानों को शुक्रवार रात गश्त के दौरान घड़साना सीमा क्षेत्र में ड्रोन उड़ने की सूचना मिली।
उन्होंने गोली चलाई की जिसमें ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इसके बाद तलाशी में हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि इस खेप को लेने आए लोग अंधेरे में भागने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
भाषा पृथ्वी रंजन
रंजन