नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में 30 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने उसके पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मृतका की पहचान दिल्ली के द्वारका स्थित मोहन गार्डन निवासी आरती के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया, ‘घटना के बारे में पता 17 दिसंबर की सुबह चला, जब फोन पर सूचना मिली कि एक महिला ने अपने घर में आत्महत्या कर ली है। एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घर के अंदर शव पाया। महिला को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’
अधिकारी ने बताया, ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घटना के बाद से महिला का पति सुशील घर से लापता है। वह टैक्सी चालक है। दंपति अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ रहते हैं।’
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष