एनआईए के महानिदेशक सदानंद दाते को उनके मूल काडर महाराष्ट्र वापस भेजा गया

एनआईए के महानिदेशक सदानंद दाते को उनके मूल काडर महाराष्ट्र वापस भेजा गया

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 08:23 AM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 08:23 AM IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के महानिदेशक (डीजी) सदानंद वसंत दाते को उनके मूल काडर महाराष्ट्र में समय से पहले वापस भेजे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सोमवार को जारी एक शासकीय आदेश में यह जानकारी दी गई।

दाते को मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले के नायक के रूप में जाना जाता है। महाराष्ट्र की मौजूदा पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त होगा जिसके मद्देनजर दाते अगले पुलिस महानिदेशक पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं।

आदेश में कहा गया है, ‘‘कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गृह मंत्रालय के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसमें एनआईए के महानिदेशक सदानंद वसंत दाते (महाराष्ट्र काडर के 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी) को तत्काल प्रभाव से उनके मूल काडर में समयपूर्व भेजा जा रहा है।’’

भाषा सिम्मी गोला

गोला