Two killed as car falls into ditch in Tehri, Uttarakhand

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिरी, दो बैंक कर्मी की मौत

एक कार के अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मृत्यु हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : October 8, 2021/11:54 am IST

नयी टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक कार के अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मृत्यु हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

ये भी पढ़ें: लखीमपुर में मृतक किसानों को 50-50 लाख का मुआवजा देने के मामले में गरमाई सियासत, पूर्व सीएम रमन सिंह ने कही ये बात

नयी टिहरी कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि टिपरी-कांडीखाल मार्ग पर मेहराब गांव के घेराबेंड के समीप बृहस्पतिवार मध्यरात्रि में हुई इस दुर्घटना में दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल वाहन चालक दीपक कुमार को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: बिछ गई बिसात…चुनावी शह-मात! शह-मात के इस खेल में कौन साबित होगा दमदार?

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के शिकार तीनों व्यक्ति सहकारी बैंक व समितियों के कर्मचारी थे और रात 12 बजे एक शादी समारोह से वापस टिहरी लौट रहे थे। मृतकों की पहचान टिहरी के जाखणीधार निवासी तेजपाल सिंह (36) और घनसाली के नरेंद्र राणा (30) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल में नर्स और अटेंडर के बीच हुई जमकर मारपीट, क्योंकि मैडम व्यस्त थी मोबाइल में और…