जम्मू-राजौरी राजमार्ग पर कार रेलिंग से टकराई, दो लोगों की मौत
जम्मू-राजौरी राजमार्ग पर कार रेलिंग से टकराई, दो लोगों की मौत
राजौरी/जम्मू , तीन दिसंबर (भाषा) राजौरी जिले में जम्मू और पुंछ राजमार्ग पर बुधवार को एक कार के रेलिंग से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना चिंगस इलाके के पास उस समय हुई जब कार जम्मू से राजौरी जा रही थी। उन्होंने बताया कि घायलों को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान नायक सिंह और मुहम्मद याकूब के रूप में हुई है।
भाषा प्रचेता शोभना
शोभना

Facebook



