पश्चिम बंगाल में हाथी के हमले में दो लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में हाथी के हमले में दो लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में हाथी के हमले में दो लोगों की मौत
Modified Date: January 11, 2023 / 06:24 pm IST
Published Date: January 11, 2023 6:24 pm IST

बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल), 11 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में हाथी के हमले की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जिले के झरिया गांव में बुधवार तड़के एक जंगली हाथी ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली। उन्होंने कहा कि हाथी के हमले के एक अन्य मामले में मंगलवार रात संग्रामपुर गांव में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ)एस. कुलंदीवेल ने ऐसे मामलों से निपटने के तरीकों पर चर्चा के लिए पुलिस अधीक्षक वैभव तिवारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

 ⁠

बैठक में, हाथियों की आवाजाही से प्रभावित – सोनामुखी, बरजोरा और बेलियातोर थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस दलों को तैनात करने पर भी चर्चा हुई ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने में वन कर्मियों की मदद की जा सके।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में