पश्चिम बंगाल के झारग्राम में हथिनी के हमले में दो लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के झारग्राम में हथिनी के हमले में दो लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के झारग्राम में हथिनी के हमले में दो लोगों की मौत
Modified Date: October 18, 2023 / 07:37 pm IST
Published Date: October 18, 2023 7:37 pm IST

झारग्राम (पश्चिम बंगाल), 18 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले में बुधवार को अपने बच्चे की मौत से गुस्साई एक हथिनी ने दो बुजुर्गों को मार डाला। एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि हथिनी ने नयाग्राम में चंदबिला वन रेंज में लोकप्रिय रामेश्वर मंदिर के पास एक बस और एक मोटरसाइकिल पर भी हमला किया।

उन्होंने कहा कि हथिनी के बच्चे की मौत हो गई थी, जिसका शव देखने लोग वहां गए थे। इस दौरान हथिनी ने उन पर हमला कर दिया और दो लोगों को जमीन पर पटक दिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

 ⁠

मृतकों की पहचान नयाग्राम थाना क्षेत्र के देउलबार गांव के निवासी आनंद जना (60) और पड़ोसी बिरिबरिया के रहने वाले शशधर महता (60) के रूप में हुई है।

खड़गपुर के डीएफओ शिवानंद राम ने कहा, “कुछ लोग चंदबिला वन रेंज में हाथी के बच्चे का शव देखने गए और हथिनी ने उन पर हमला कर दिया। दो बुजुर्गों को छोड़कर उनमें से अधिकांश भागने में सफल रहे। हाथी ने उन्हें जमीन पर पटक दिया और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में