इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत में दंगों में दो की मौत
इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत में दंगों में दो की मौत
जयपुरा (इंडोनेशिया), 24 फरवरी (एपी) इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत में हुए दंगों में दो लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि देश के सबसे पूर्वी प्रांत पापुआ के जयविजय जिले के वामेना कस्बे में एक बच्चे के अपहरण की खबरों के बीच बृहस्पतिवार दोपहर दंगे शुरू हो गए। बाद में, बच्चे के अपहरण की खबर फर्जी बताई गई।
पापुआ पुलिस प्रवक्ता इग्नाटियस बेनी ऐडी प्रबोवो ने शुक्रवार को एक लिखित बयान में बताया कि स्थानीय पुलिस पर पत्थरों और डंडों से हमला किया गया। पुलिस के अधिकारियों ने लोगों के तितर-बितर होने की उम्मीद में चेतावनी के लिए हवा में गोलियां चलायी।
प्रबोवो ने बताया, “लोग अधिकारियों की अपील नहीं सुनना चाहते थे और तेजी से अराजक हो गए। जब उन्हें चेतावनी दी गई तो वे तितर-बितर नहीं हुए तथा अधिकारियों पर डंडे से हमला करने लगे।”
उन्होंने बताया कि कथित तौर पर डंडे और धारदार हथियार से वार किए जाने से दो नागरिकों की मौत हो गई। दंगों में कम से कम 20 लोग घायल हो गए, जिसमें 18 पुलिस और सैन्य अधिकारी शामिल थे।
प्रबोवो ने बताया कि दंगाइयों ने दुकानों और अन्य इमारतों को भी जला दिया, सड़कों को जाम कर दिया और वाहनों पर हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
उन्होंने बताया कि स्थिति में अब “सुधार हो रहा है और यह नियंत्रण में है”।
एपी जितेंद्र माधव
माधव

Facebook



