कपूरथला, 14 सितंबर (भाषा) पंजाब में कपूरथला-करतारपुर रोड पर दबुर्जी गांव के पास एक पिकअप वैन से टकराने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को तीनों युवक जब मोटरसाइकिल पर सवार होकर मजदूरी करने के लिए करतारपुर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
पुलिस के मुताबिक, करतारपुर की तरफ से आ रही पिकअप वैन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
उसने बताया कि मृतकों की पहचान मनप्रीत (25) और विक्की (30) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, घायल बॉबी को जालंधर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उसने बताया कि हादसे के शिकार तीनों युवक दबुर्जी गांव के रहने वाले थे।
पुलिस ने बताया कि वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा योगेश पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)