खदान का एक हिस्सा धंसने से दो लोगों की मौत, कई लोग घायल

खदान का एक हिस्सा धंसने से दो लोगों की मौत, कई लोग घायल

खदान का एक हिस्सा धंसने से दो लोगों की मौत, कई लोग घायल
Modified Date: November 17, 2025 / 05:40 pm IST
Published Date: November 17, 2025 5:40 pm IST

धनबाद, 17 नवंबर (भाषा) झारखंड के धनबाद जिले में एक बंद पड़ी खदान का एक हिस्सा ढह जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। निरसा से विधायक अरूप चटर्जी ने यह दावा किया।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय मीडिया से कथित घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गयी।

चटर्जी ने बताया कि यह घटना रविवार को धनबाद जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के मुग्मा इलाके में एक बंद पड़ी खदान में अवैध खनन के दौरान हुई।

 ⁠

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा)-मार्क्सवादी लेनिनवादी (माले) लिबरेशन नेता ने दावा किया कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे की पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अवैध खनन की घटना को छुपाने के लिए मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।

दुलमुल कोइरी नाम के व्यक्ति ने बताया कि उसके पिता मनोज कोइरी (46) मारे गए लोगों में शामिल हैं।

मनोज कोइरी, पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले का रहने वाला था।

कोइरी ने संवाददाताओं को बताया कि झारखंड के मुग्मा इलाके का एक ठेकेदार अवैध खनन के लिए पश्चिम बंगाल से लगभग 12 मजदूरों को ले गया था।

उसने बताया, “रविवार सुबह खनन शुरू हुआ लेकिन कुछ देर बाद खदान का एक हिस्सा ढह गया और कम से कम पांच लोग मलबे में दब गए।”

कोइरी ने आरोप लगाया कि ठेकेदार मजदूरों को बचाने के लिए नहीं आया।

उसने बताया, “चूंकि मजदूर पश्चिम बंगाल के थे, इसलिए उन्हें इलाज के लिए कुल्टी और आसनसोल ले जाया गया।”

निरसा उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) रजत माणिक बाखला ने बताया, “कथित घटना की जांच की जा रही है।”

मुग्मा क्षेत्र के ईसीएल महाप्रबंधक ओ.पी. चौबे ने संवाददाताओं को बताया कि कथित घटना की जांच की जा रही है।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में