जयपुर, 22 नवंबर (भाषा) भीलवाड़ा जिले में कोठारी नदी के किनारे अवैध रूप से बजरी निकालने के दौरान मिट्टी ढह जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा सदर थाना क्षेत्र में कामधेनु बालाजी मंदिर के पास उस समय हुआ, जब कुछ मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर बजरी लेने पहुंचे।
अधिकारियों ने बताया कि खुदाई के दौरान बजरी का बड़ा टीला अचानक धंस गया, जिससे दो मजदूर दीपू सिंह और पूरन बागरिया मलबे में दब गए।
सूचना मिलते ही सदर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से लगभग आधे घंटे की कोशिश के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
सदर थाना प्रभारी कैलाश कुमार विश्नोई ने बताया कि मजदूर तड़के अवैध बजरी खनन के लिए नदी पर गए थे, तभी यह हादसा हुआ।
उन्होंने कहा, “बजरी का बड़ा ढेर अचानक ढह गया, जिससे दोनों मजदूर नीचे दब गए। उनके परिवारों ने मुआवजे की मांग की है।”
भाषा पृथ्वी खारी
खारी