पीएसी से सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ दो लाख रूपये की साइबर ठगी

पीएसी से सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ दो लाख रूपये की साइबर ठगी

पीएसी से सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ दो लाख रूपये की साइबर ठगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: September 20, 2021 4:06 pm IST

नोएडा, 20 सितंबर (भाषा) प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबलरी (पीएसी) से सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल के खाते से साइबर ठगों द्वारा दो लाख रुपए निकाल लेने की शिकायत थाना जेवर में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि पीएसी से हेड कांस्टेबल के पद से सेवानिवृत्त गोपालगढ़ गांव के रहने वाले बनवारी लाल ने बताया कि अगस्त माह में उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात साइबर ठग ने फोन किया तथा स्वयं को पेंशन विभाग का अधिकारी बताकर उनसे कुछ जानकारी हासिल कर ली। शिकायत में कहा गया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने उनसे कहा कि अगर वह जानकारी नहीं देंगे तो उनकी पेंशन बंद हो जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि बनवारी लाल ने साइबर ठग को अपने बारे में जानकारी दे दी जिसके बाद साइबर ठग ने उनके खाते से दो लाख रुपए निकाल लिए। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। भाषा सं.

मानसीमानसी

 ⁠

लेखक के बारे में