दो नाबालिग बनीं मां, बच्चों के जन्म के बाद हुआ दुष्कर्म का खुलासा, केस दर्ज
rape with two minor girl : इस मामले में पुलिस ने नाबालिग के साथ कथित दुष्कर्म का मामला दर्ज किया
जयपुर। rape with two minor girl : राजस्थान के बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों में एक जैसे दो मामलों में दो नाबालिग लड़कियों ने रविवार को बच्चों को जन्म दिया। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग के साथ कथित दुष्कर्म का मामला दर्ज किया ।
पुलिस ने बताया कि बांसवाड़ा में 15 वर्षीय एक नाबालिग ने एक शिशु को जन्म दिया, जबकि डूंगरपुर में 15 वर्षीय नाबालिग ने जिस बच्ची को जन्म दिया उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : भारत ने 13 रन से जीता मुकाबला, सिकंदर रजा की शतकीय पारी गई बेकार
rape with two minor girl : बांसवाड़ा सदर थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया कि रविवार को नाबालिग बच्ची के बच्चे के जन्म के बाद एक स्थानीय व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बच्ची को पेट में दर्द की शिकायत के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्होंने बताया, ‘‘जांच में पता चला कि वह गर्भवती है।’’
यह भी पढ़ें : आयुष चिकित्सकों को बड़ा तोहफा, अब हर महीने मिलेगी इतनी राशि, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Facebook



