सीकर जिले में दो नाबालिग खेत में बनी डिग्गी में डूबे

सीकर जिले में दो नाबालिग खेत में बनी डिग्गी में डूबे

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 01:32 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 01:32 PM IST

जयपुर, पांच जून (भाषा) राजस्थान के सीकर जिले में दो नाबालिग लड़के खेत में बनी डिग्गी (तालाब) में डूब गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान किशोर भोपा के बेटे जितेंद्र (14) और प्रकाश भोपा के बेटे कृष्ण (11) के रूप में हुई है, जो मंगलूना गांव के रहने वाले थे। वे बुधवार शाम को नहाने के लिए परडोली बड़ी गांव के एक खेत में तालाब में गए थे तभी यह हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया कि सीकर पुलिस नियंत्रण कक्ष को घटना की सूचना मिली। नागरिक सुरक्षा बचाव दल मौके पर पहुंचा और तलाशी अभियान चलाया। टीम ने दोनों बच्चों को ढूंढ लिया लेकिन उन्हें मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया।

थाना सदर के थानाधिकारी इंद्राज मरोडिया के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ, जब वे नहा रहे थे और उस समय मदद के लिए कोई भी आसपास नहीं था।

भाषा पृथ्वी वैभव

वैभव