ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों की मौत

ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों की मौत

ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: December 25, 2021 3:49 pm IST

नोएडा (उप्र),25 दिसंबर (भाषा) नोएडा थाना दनकौर क्षेत्र के खेरली नहर के पास ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों की मौत हो गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के कनारसी गांव के रहने वाले सोमदत्त (21) तथा प्रदीप (23) बीती रात मोटरसाइकिल से खेरली नहर की तरफ जा रहे थे, तभी दलेलगढ़ की पुलिया के पास एक ट्रैक्टर चालक ने उनके वाहन में टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां दोनों की मौत हो गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य घटना में थाना बिसरख क्षेत्र के तिगरी गोल चक्कर के पास बीती रात एक ट्रक की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना से गुस्साए लोगों ने तिगरी गोल चक्कर पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं शोभना

शोभना


लेखक के बारे में