मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में नदी में मछली पकड़ते समय दो लोग डूब गए
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में नदी में मछली पकड़ते समय दो लोग डूब गए
नर्मदापुरम (मध्यप्रदेश), 12 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में नदी में मछली पकड़ते समय दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
माखननगर थाने के उपनिरीक्षक डीएल ठोके ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने शनिवार को जिला मुख्यालय से करीब 10 से 15 किलोमीटर दूर बांद्राभान तवा सांगाखेड़ा पुल के पास इकराम अली (22) और इरशान कुरैशी (25) के शव निकाले।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को दोनों नर्मदा की सहायक नदी तवा नदी में मछली पकड़ने गए थे, और जब वे घर नहीं लौटे तो उनके परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। इससे पहले उनलोगों ने दोनों से उनके मोबाइल फोन पर भी संपर्क करने की कोशिश की ।
अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा दिमो रंजन
रंजन

Facebook



