लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 21, 2022 / 11:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नोएडा (उप्र),21 जून (भाषा) नोएडा थाना फेस-2 पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) इला मारन ने बताया कि सोमवार की शाम को थाना फेस-2 पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश एक व्यक्ति से लूट-पाट करके भाग रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की, अपने आप को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलाईं और पुलिस द्वारा चलाई गई गोली विकास चौहान उर्फ विकी तथा राजकुमार उर्फ रामू यादव के पैर में लग गई ।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटी हुई सोने की तीन चेन, दो देसी तमंचे आदि बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने लूटपाट की दर्जनों वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। मामलों की जांच की जा रही है।

भाषा सं शोभना

शोभना