दिल्ली डेयरी कारोबारी की हत्या में वांछित दो शार्पशूटर मुठभेड़ के बाद पकड़े गए
दिल्ली डेयरी कारोबारी की हत्या में वांछित दो शार्पशूटर मुठभेड़ के बाद पकड़े गए
नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में एक डेयरी कारोबारी की हत्या में वांछित एक गिरोह के दो शार्पशूटरों को मंगलवार को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आया नगर निवासी 55 वर्षीय रतन लाल की हत्या के बाद से फरार आरोपियों को एक सूचना के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने घेर लिया।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान अपराधियों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की।
अधिकारी ने बताया कि इस दौरान दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए और उन्हें पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक गोली एक पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिसकर्मी सुरक्षित है।
पिछले साल 30 नवंबर को रतन लाल की उनके आवास के पास उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह तड़के अपनी डेयरी जाने के लिए निकले थे। हमलावरों ने उन पर 69 गोलियां दागी थीं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह एक सुनियोजित हत्या थी और हमलावरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले कई घंटों तक इलाके की टोह ली थी।
भाषा खारी नरेश
नरेश

Facebook


