कार की चपेट में आने से दो बहनों की मौत
कार की चपेट में आने से दो बहनों की मौत
महराजगंज (उप्र), 22 जनवरी (भाषा) महराजगंज में बुधवार को एक कार की चपेट में आने से दो बहनों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र में नूर आयशा खातून (28) और मूर आयशा खातून (30) स्कूटी से बाजार जा रही थीं।
उन्होंने कहा कि रास्ते में महराजगंज-गोरखपुर मार्ग पर एक कार की चपेट में आ जाने से दोनों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं सलीम संतोष
संतोष

Facebook



