संत कबीर नगर में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दलित समुदाय की दो बहनों पर चाकू से हमला, प्राथमिकी दर्ज
संत कबीर नगर में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दलित समुदाय की दो बहनों पर चाकू से हमला, प्राथमिकी दर्ज
संत कबीर नगर (उप्र), 18 जनवरी (भाषा) संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में एक युवक ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर दलित समुदाय की दो सगी बहनों पर कथित रूप से चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार, 17 और 21 वर्ष की दोनों बहनें शनिवार दोपहर बाजार जा रही थीं, तभी कुआनो नदी पर दौलतपुर घाट के पास, आरोपी आकाश मद्धेशिया (22) ने बड़ी बहन के साथ छेड़छाड़ की और जब उसने विरोध किया, तो आरोपी ने कथित तौर पर उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी पीठ पर चोटें आईं।
शिकायत में कहा गया है कि जब छोटी बहन ने उसे बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ में भी चोट आई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभय नाथ मिश्रा ने बताया कि घनघटा थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (एससी/एसटी अधिनियम) के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भाषा सं आनन्द
नोमान
नोमान

Facebook


