दो तस्कर गिरफ्तार, 130 किलोग्राम गांजा बरामद

दो तस्कर गिरफ्तार, 130 किलोग्राम गांजा बरामद

दो तस्कर गिरफ्तार, 130 किलोग्राम गांजा बरामद
Modified Date: June 13, 2024 / 10:18 pm IST
Published Date: June 13, 2024 10:18 pm IST

नोएडा, 13 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के दादरी थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक सूचना के आधार पर दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 130 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बरामद गांजा की कीमत लगभग 22 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपियों की पहचान दीपक कुमार तथा अजय भाटी के तौर पर गयी गयी है और दोनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रहने वाले हैं ।

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से पुलिस ने कार में रखकर ले जाए जा रहे 130 किलो गांजा बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में