विदेशी सिगरेट की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

विदेशी सिगरेट की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 12, 2022 / 09:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नोएडा, 12 अक्ट्रबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवैध विदेशी सिगरेट की तस्करी करने वाले दो बदमाशों को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल ने गिरफ्तार किया है और इनके पास से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की सिगरेट बरामद हुई है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ के नोएडा इकाई के अधीक्षक कुलदीप नारायण ने बताया कि पकड़े गये तस्कर की पहचान रवि गिरी तथा मुजम्मिल के रूप में की गयी है और दोनों क्रमश: संभल और बुलंदशहर जनपद के रहने वाले हैं ।

उन्होंने बताया कि इनके पास से एक ट्रक में भरकर ले जाई जा रही 30,200 अवैध विदेशी सिगरेट की डिब्बी बरामद हुई है, जिसकी कीमत भारतीय बाजार में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए कीमत है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ।

भाषा रंजन

रंजन