मणिपुर में दो संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, दो किग्रा ‘वर्ल्ड इज योर्स’ गोलियां बरामद
मणिपुर में दो संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, दो किग्रा 'वर्ल्ड इज योर्स' गोलियां बरामद
इम्फाल छह अक्टूबर (भाषा) मणिपुर के इम्फाल जिले में दो संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए संदिग्ध तस्करों के पास से दो किलोग्राम ‘वर्ल्ड इज योर्स’’ या ‘‘डब्ल्यूवाई’ नशीली गोलियां और 38 लाख रूपये नगद बरामद किए गए हैं।
दोनों को क्रमश: खोमिदोक सोरोक मपाल और कैरांग स्थित उनके निवास स्थान से रविवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान मोहम्मद इथम खान और राजू खान के रूप में हुई है।
‘डब्ल्यूवाई’ को ‘याबा’ के नाम से भी जाना जाता है जिसका थाई भाषा में मतलब ‘उन्मादी बनाने वाली दवा’ होता है। वह मेथ और कैफीन का मिश्रण होती है। यह दक्षिण-पूर्व एशिया में नशे की लोकप्रिय दवा है। इसका पहली बार उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सैनिकों को अत्यधिक सक्रिय बनाए रखने के लिए किया गया था।
भाषा प्रचेता मनीषा
मनीषा

Facebook



