बांध में डूबने से दो किशोरों की मौत

बांध में डूबने से दो किशोरों की मौत

बांध में डूबने से दो किशोरों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: June 12, 2022 3:29 pm IST

धौलपुर,12 जून (भाषा) राजस्थान के धौलपुर जिले के सदर बाडी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह बांध पर नहाने गये दो किशोरों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।

प्रभारी योगेन्द्र राजावत ने बताया कि बाडी सदर इलाके में उमरेह गांव के पास प्रसिद्व लोकतीर्थ विशनगिरि बाबा धाम पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन में भाग लेने गये दो किशोर लवकुश (15) और कृष्णा (14) की

पास में ही स्थित रामसागर बांध में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों एवं गोताखोरों की मदद से दोंनों बालकों के शवों

को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सोंप दिये।

भाषा सं कुंज अमित

अमित


लेखक के बारे में