200 फीट गहरे बोरवेल में गिरी दो साल की बच्ची, Video में रोती-बिलखती दिखी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Two-year-old girl who fell in 200 feet deep borewell, was seen crying in the video, rescue operation continues

200 फीट गहरे बोरवेल में गिरी दो साल की बच्ची, Video में रोती-बिलखती दिखी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Child who fell into borewell in Rajasthan rescued

Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: September 15, 2022 4:54 pm IST

Two-year-old girl who fell in 200 feet deep borewell: दौसा : प्रशासन की बड़ी लापरवाही एक और मामला सामने आया है। जहा प्रशासन की गलती के चलते दो साल की बच्ची 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरी। बता दें की ये पूरा मामला राजस्थान में दौसा जिले के बांदीकुई थानाक्षेत्र में बृहस्पतिवार का है। वही इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आभानेरी के पास जस्सा पाडा गांव में देवनारायण गुर्जर की दो साल की बच्ची अंकिता अपने घर के बाहर खेलते समय पास ही में खुले 200 फीट गहरे बोरवेल में अचानक गिर गई।

यह भी पढ़े:; इन राज्यों को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा, अगर 2024 में बनी गैर भाजपाई सरकार, नीतीश कुमार का ऐलान

70 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची

Two-year-old girl who fell in 200 feet deep borewell:बता दें कि मामले की सुचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फिर बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद से आसपास के क्षेत्र में खुदाई शुरू की गई है । जानकारी के अनुसार बच्ची 60-70 फीट की गहराई पर अटकी हुई है और पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ के कर्मचारी बच्ची को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे हैं। सीसीटीवी के जरिये बच्ची पर नजर रखी जा रही है। वही इस बीच बच्ची का एक वीडियो सामने आया है। जिसमे बच्ची रोते बिलखते दिख रही है। इसके साथ ही पाइप के जरिये उस तक ऑक्सीजन की आपूर्ति जा रही है। बच्ची को सुरक्षित बाहर निकलने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है।

 ⁠

यह भी पढ़े;भोजपुरी की हॉट अभिनेत्री मोनालिसा हमेशा सुर्खियों में रहती है, जानें उनसे संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य


लेखक के बारे में