धारा 370 खत्म करने के हुए दो साल : श्रीनगर में ज़्यादातर दुकानें बंद, स्थिति शांतिपूर्ण

कश्मीर 370 हालात: श्रीनगर में ज़्यादातर दुकानें बंद, स्थिति शांतिपूर्ण

धारा 370 खत्म करने के हुए दो साल : श्रीनगर में ज़्यादातर दुकानें बंद, स्थिति शांतिपूर्ण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: August 5, 2021 3:00 pm IST

श्रीनगर, पांच अगस्त ।  जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने की दूसरी वर्षगांठ पर बृहस्पतिवार को श्रीनगर में ज्यादातर दुकानें बंद रहीं और स्थिति शांतिपूर्ण है। अधिकारियों ने यहां जानकारी दी। शहर के लाल चौक सिटी सेंटर समेत कई इलाकों में दुकानें बंद थी लेकिन दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले और बडगाम, गांदेरबल और कुपवाड़ा के इलाक़ों में दुकानें खुली थीं।

पढ़ें- दांत से काटकर दे दिया जख्म, फिर भी रवि दहिया ने नहीं छोड़ी गर्दन, रेसलर की करतूत पर भड़के लोग

लाल चौक समेत कई इलाकों के दुकानदारों का आरोप है कि पुलिस उन्हें प्रतिष्ठान खुले रखने के लिए मजबूर कर रही है और कइयों का दावा है कि पुलिस ने उनकी दुकानों के ताले तोड़ दिए। अधिकारियों ने बताया कि शहर के कई इलाकों में सार्वजनिक यातायात बंद है।

 ⁠

पढ़ें- नक्सलियों के IED ब्लास्ट की चपेट में आया बोलेरो, 1 की मौत 11 घायल.. आम लोग हैं सभी

किसी भी अलगाववादी समूहों ने हड़ताल आहूत नहीं की लेकिन कई क्षेत्र स्वतः ही बंद हैं। पुलिस ने कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष सैय्यद अली शाह गिलानी के नाम से लिखे गए एक पत्र को ‘फ़र्ज़ी’ करार दिया है। इस पत्र में बंद आहूत की गई थी। गिलानी नजरबंद हैं। उन्होंने बताया कि इस पत्र को अपलोड करने या साझा करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि घाटी में स्थिति शांतिपूर्ण है।

 


लेखक के बारे में